Tuesday 17 August 2021

अनुभव 2 :- बीमारी से मुक्ति दिलाना।।आचार्य श्री हरीनारायण जी महाराज की चमत्कारपूर्ण घटनाएं


जोधपुर के राम मोहल्ले के निवासी केवलजी माली का लड़का बहुत अधिक बीमार था । वह बड़े दुखी मन से आचार्य श्री के पास जोधपुर के चातुर्मास के अवसर पर पहुंचे । उन्होंने आचार्य श्री को सारी स्थिति बताई । आचार्य श्री ने उसी समय घर पहुंच कर उस बीमार बच्चे को देखा और केवल जी को निश्चित रहने का आश्वासन दिया । तत्पश्चात उनका पुत्र शीघ्र ही स्वस्थ हो गया ।
दीन दुखी दरिया दर आता , मन अभिलाषा पूरी पाता।

अनुभव 1:- कुँए का पानी मीठा होना ।। आचार्य श्री हरीनारायण जी महाराज की चमत्कारपूर्ण घटनाएं

आचार्य श्री हरीनारायण जी महाराज की चमत्कारपूर्ण घटनाएं

 "संकट पड़े जब साध पे, सब सन्तन के सोग ।
दरिया सहाय करे हरि, परचा माने लौग ।।

बात सन् 1982 की है जब आचार्य श्री हरिनारायणजी महाराज पीपाड़ सिटी में चातुर्मास करने पधारे । तब लोगों ने बड़ी उदासीनता से उन्हें बताया कि यहाँ के प्रवचन स्थल माहेश्वरी भवन के कुएँ का जल खारा है। तत्क्षण आचार्य श्री ने
ध्यानस्थ होकर लोगों से कहा की "रामजी जल को मीठा कर देंगे।"ऐसा आश्वासन देते ही वास्तव में उस कुएँ का खारा पानी मीठा हो गया ।

 "शहर पीपाड़ में परचा दीना, खारा पानी मिठा कीना"