Tuesday 28 October 2014

सत्ये और झूठ

सत्य वह दौलत है, जिसे पहले खर्च करो और जिंदगी भर आनंद पाओ, झूठ वह कर्ज है जिससे क्षणिक सुःख पाओ पर जिंदगी भर चुकाते रहो।

जपूँ मैं राम -राम प्रभु राम , ध्याऊँ मैं राम-राम हरे राम ! सिमरूँ मैं राम-राम प्रभु राम , गाऊँ मैं राम-राम श्री राम !!

जपूँ मैं राम -राम प्रभु राम ,
ध्याऊँ मैं राम-राम हरे राम !
सिमरूँ मैं राम-राम प्रभु राम ,
गाऊँ मैं राम-राम श्री राम !!

Friday 17 October 2014

भगवान के नाम स्मरण या लिखने की महिमा ग्रन्थो ने गाई है ।

राम
यह कोई एक नाम नही है अभिमंत्रित एक मंत्र है जिसका लगातार उच्चारण करने या लिखने से आदमी को वर्तमान मे आनन्द की प्राप्ति होती है एवम् भविष्य सुधरता है । भगवान के नाम स्मरण या लिखने की महिमा ग्रन्थो ने गाई है । आज से हम सब भी राम लिखने का एक सुन्दर प्रयास करते है ।
राम

नाम महिमा राम चरित्र मानस

राम

Wednesday 1 October 2014

आज का विचार

पुरे समुद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबो सकता, जब तक वह जहाज के अंदर न चला जाये !....
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता,जब तक आप इसे अपने अंदर आने की अनुमति न दे