Friday 31 May 2019

भक्ति का प्रभाव

भक्ति का प्रभाव
""""""""""""""""""""""
भगत के जीवन मे अनेक कष्ट, विघ्न और बाधाए आती रहती है,लेकिन प्रभु समर्पित भगत अपना सारा जीवन प्रभु को सौपकर निश्चिंत हो जाता है । भगति मति मीरा को मारने के लिए राणा ने विष से भरा प्याला भेजा  लेकिन उसने तो अपना तन मन सर्वस्व अपने गिरधर गोपाल की भगति में सोप दिया था अतः प्रभु किरपा से वह विष भी अमृत बन गया । तत्पश्यात उसे शेर और हाथी के सामने भेजा गया लेकिन मीरा की सच्ची भगति भावना से वह मस्त हाथी और शेर भी इतने विनम्र बन गये की उन्होंने भी मीरा के चरणों की पावन धूलि को अपने मस्तक पर मला और अपना रास्ता लिया । सच्ची भगति की यही महिमा की उसका सम्मुख हिंसक भी विनम्र बन जाते है ।

"जन दरिया मन उलट जगत सु ,अपना राम संभाल" ।

सागर के बिखरे मोती,,,,
श्री श्री 1008 आचार्य श्री हरिनारायण जी शास्त्री जी

No comments:

Post a Comment