Wednesday 6 May 2020

कुएं का जल मीठा करना

अनंत विभूषित आदि आचार्य श्री अनंत श्री दरियाव जी महाराज के जीवन की घटना

कुएं का जल मीठा करना

जयपुर राजा के निमंत्रण पर संत श्री दरियाव जी महाराज अपने शिष्यों के साथ जयपुर जाते समय भादू गांव में रुके। पानी की आवश्यकता होने पर एक शिष्य कुएं के पास जाकर पानी लाया और बताया कि कुएं में पानी खा रहा है । तब संत दरियाव जी महाराज ने अपने शिष्य से कहा दुबारा जाकर पानी लाओ। तब सीसी दोबारा जाकर पानी लाया तो पानी अमृत के समान मीठा था। कुएं के पानी को संत दरियाव जी महाराज ने अपने चमत्कार से मीठा कर दिया।

महाराज जल मांगे तब ही, कह सतगुरु सु खारा जल ही।
कहां महाराज मीठा है भाई, तुम दिल में मत घबराई।।
इमृत है जल गियो भाई ।

No comments:

Post a Comment