Wednesday, 13 May 2015

अपना कल्याण करना है तो सांसो सांस राम राम करो

आचार्यश्री दरियावजी महाराज कहते है कि यदि तुम्हारी इच्छा
अपना कल्याण करने की है तथा इसी जन्म में इसी दिन और अभी मोक्ष
की प्राप्ति करना चाहते हो तो एक ही लक्ष्य को बना तो और एक ही
ध्येय को अंत:करण में स्थान दे दो की मुझे भगवत्प्राप्ति करनी है है
ऐसा निश्चय हो जाने से सांसोसांस में निरंतर राम-राम ध्यान आरंभ
हो जाता है । इसीलिए निरंतर अजपाजाप चलना आवश्यक है । जिससे
पुरे शरीर में रोम-रोम में राम-राम होने लग जाता है उसे ही अजपाजाप
कहते है ।

No comments:

Post a Comment