45. आनंद आत्मा में ही है
सांसारिक विषयो में आनंद नही है किन्तु अंतःकरण में आत्मा का प्रतिबिम्ब पड़ने से, आनंद सा प्रतीत होता है । जगत के क्षणिक विषयो में जब तक मन फ़सा हुआ है । तब तक वास्तविक सच्चे आनंद की प्राप्ति नही होगी। लौकिक असत वासना से मन बिगड़ता है। वासना का नाश सत्संग,नाम जप से ही संभव है । मन को स्थिर करने के लिये राम नाम जप करते हुये महापुरूषो का संग करना चाहिए। जप व सत्संग से मन की मलिनता और चंचलता दूर होती है । अज्ञानी मानव विषयो में आनंद ढूंढता है जबकि आनंद आत्मा में ही है।
*जन दरिया गुरुदेव जी सब विधि दई बताय। जो चाहो निज धाम को सांसों उसांसो धयाय।।*
✍🌷✍🌷✍🌷✍🌷✍🌷✍
🌸 *सागर के बिखरे मोती 🌸*
*रेण पीठाधीश्वर श्री हरिनारायण जी शास्त्री*
No comments:
Post a Comment